हिंदी
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जहां प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी अजय को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट दिया। युवक की हालत गंभीर है। परिजनों ने आरोप लगाया कि लौटते समय गांव के दबंग परिवार ने अजय को पीटा।
घायल युवक
Fatehpur: जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के तकिया पर मजारे अफोई गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार देर रात एक बड़ा और चिंताजनक मामला सामने आया। गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा एक युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने की सूचना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। पीड़ित युवक अजय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और परिवारजन दहशत में हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित के परिजनों का कहना है कि गांव के नरेश के बेटे की बारात खागा कोतवाली क्षेत्र में गई थी, जिसमें अजय भी शामिल हुआ था। बारात से देर रात वापस लौटते समय गांव में आते ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। परिजनों के अनुसार, प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के चलते पहले से ही नाराज एक दबंग परिवार ने अजय को अपने घर में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और डंडों-लाठियों से बुरी तरह पीटा।
जब अजय देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ा है। जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजय गंभीर रूप से घायल है और खून से लथपथ पड़ा हुआ है।
Uttar Pradesh: रायबरेली में 4 महीने से बंद पड़ा रेलवे ओवर ब्रिज, लोगों में आक्रोश
परिजनों का आरोप है कि जब वे अजय को छुड़ाने पहुंचे तो आरोपित परिवार ने उनके साथ भी मारपीट की। अजय के माता-पिता और छोटे भाई को भी डंडों से पीटा गया। इस दौरान महिला सदस्यों को भी धमकाया गया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें भगा देने की कोशिश की और कहा कि यह मामला गांव का है, कोई भी हस्तक्षेप न करे।
घटना के बाद परिवारजन तुरंत अजय को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। उसके सिर, पीठ और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों के अनुसार, उसे कई घंटे तक बेहोशी की अवस्था में रखा गया और लगातार निगरानी की जा रही है।
ऑनलाइन हाजिरी के दबाव में पंचायत अधिकारी की बिगड़ी तबीयत, जिले में हड़कंप; व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल थाना सुल्तानपुर घोष को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की प्रारंभिक जांच की। थानाध्यक्ष (SHO) ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है और बयान दर्ज होने के बाद आगे की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम गांव में तैनात की गई है। ग्रामीण भी इस घटना के बाद भयभीत हैं और अधिकारियों से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।