फतेहपुर प्रधान डाकघर में बचत योजनाओं में बड़ा घोटाला, 150 ग्रामीणों की जमा धनराशि गबन

फतेहपुर जिले में प्रधान डाकघर से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रधान डाकघर से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्राम सनगांव के करीब 150 ग्रामीणों ने ब्रांच पोस्ट मास्टर नीरज यादव पर सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य बचत योजनाओं में जमा उनकी रकम गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पासबुक जमा कराकर हुआ लापता

ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015-16 में उनके सुकन्या समृद्धि, आरडी और एसबी खाते नीरज यादव ने खुलवाए थे। वे नियमित रूप से इन खातों में अपनी बचत जमा कर रहे थे। मार्च-अप्रैल 2025 में पोस्ट मास्टर ने सभी खाताधारकों से यह कहकर पासबुक ले ली कि प्रधान डाकघर में खातों की जांच होनी है। ग्रामीणों ने विश्वास कर पासबुक दे दी, लेकिन इसके बाद पोस्ट मास्टर अचानक लापता हो गया।

अधिकारियों से गुहार, जांच शुरू

ग्रामीणों ने जब डाकघर के कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। यहां तक कि प्रधान डाकघर के अधिकारियों से संपर्क करने पर भी उन्हें टाल दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन नदीम प्रधान और सुनील कुमार के नेतृत्व में डाकघर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ग्रामीणों ने मांग की है कि गबन की गई धनराशि जल्द से जल्द उन्हें लौटाई जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

Location :