

फतेहपुर के खागा थाना क्षेत्र के हसनपुर अकोडिया नहर पुलिया के पास देर रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई।
फतेहपुर मे मुठभेड़
फतेहपुर: जनपद के खागा थाना क्षेत्र के हसनपुर अकोडिया नहर पुलिया के पास शनिवार देर रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नफर शातिर अभियुक्त मनोज रैदास पुत्र जीराखन निवासी अंजना कीर, थाना खखरेरू, जनपद फतेहपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी है, जिसके बाद उसे उपचार हेतु सीएचसी हरदो भेजा गया।
मनोज रैदास पर जनपद कौशांबी के थाना पिपरी में दर्ज हत्या के प्रयास और चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह नहर की पटरी की ओर भागा और फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके से पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, 300 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की। इस घटना के संबंध में थाना खागा में मुकदमा संख्या 218/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर कुल 11 गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी, लूट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गिरफ्तारी में एसओजी टीम और थाना खागा पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है और अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है।