Bulandshahr Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदी जिंदगियां, चीख-पुकार से कांप उठा बाजार

बुलंदशहर के स्याना में तेज रफ्तार पिकअप ने नुमाइश ग्राउंड के सामने बाजार में कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 October 2025, 9:33 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: त्योहारों के बीच खुशियों से भरे बाजार में बुधवार को उस वक्त मातम पसर गया जब एक तेज रफ्तार पिकअप ने नुमाइश ग्राउंड के सामने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही सेकंड में बाजार में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

मासूम भी चपेट में आए

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं। कुछ बच्चे अपनी मां के साथ सामान लेने आए थे, तो कुछ स्कूल से लौटते वक्त बाजार से गुजर रहे थे। हादसे के बाद ज़मीन पर बिखरी चप्पलें, खिलौने और खून के धब्बे देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।

पटाखों ने मचाई तबाही: बुलंदशहर के पशु चिकित्सालय में भीषण आग, सीरिंज भंडार जलकर राख, जानें कैसे लगी आग

घायलों की चीख सुनकर कांप उठा बाजार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही पिकअप ने लोगों को रौंदा, वहां मौजूद बच्चे और महिलाएं जोर-जोर से चीखने लगे। किसी की टांग टूट गई, तो किसी का सिर फट गया। कुछ बच्चों को बाजार में लोगों ने खून से लथपथ हालत में उठाया और एंबुलेंस की व्यवस्था की।

स्थानीयों ने दिखाई इंसानियत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बुलंदशहर: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, युवक घायल

गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ा

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप को घेर लिया और चालक को मौके पर ही दबोच लिया। कुछ लोग उसे पीटने भी लगे, लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि चालक शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच से की जा रही है।

त्योहारी खुशी में मातम, बाजार में सन्नाटा

जहां कुछ देर पहले बाजार में रौनक थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानदार सहमे हुए हैं, और माता-पिता अपने बच्चों को सीने से लगाकर बैठ गए। एक मां रोते हुए बोली, “बस दो मिनट पहले बेटा हाथ छुड़ाकर दुकान की ओर गया था, अब वो अस्पताल में है...”

बुलंदशहर में युवक की निर्मम हत्या, आरोपी ने आधा दर्जन चाकू के किए वार; जानें पूरा मामला

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

स्याना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप जब्त कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा मिलेगी। यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि रफ्तार और लापरवाही का मेल अक्सर मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ता है। बाजार में जो हुआ, वह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, दर्जनों परिवारों के लिए ताउम्र न भूल पाने वाला दर्द बन गया है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 22 October 2025, 9:33 PM IST