

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में भाई दूज के दिन लिंक एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार दंपति और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाई-बहन की दर्दनाक मौत
Gorakhpur: त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब भाई दूज के दिन गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार सवार दंपति और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा बुद्धवार की शाम लगभग 7 बजे खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि किआ कार सवार राकेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी और एक मासूम बच्चे के साथ कुशीनगर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी अपराधी की गिरफ्तारी ने खोल दिया बड़ा राज
बाइक सवारों की पहचान नीलेश उर्फ निक्की (22 वर्ष, पुत्र लालचंद, निवासी बरवार डिहवा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीर नगर) और उसकी बड़ी बहन नीलम (28 वर्ष, पत्नी गौतम) के रूप में हुई है। दोनों गोरखपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे और किसी कार्य से लौट रहे थे कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही भाई-बहन ने दम तोड़ दिया।
वहीं कार सवार राकेश तिवारी, उनकी पत्नी सविता तिवारी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना तेज था कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि हादसा अत्यंत भीषण था। बाइक सवार भाई नीलेश और उसकी बहन नीलम को जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कार सवार राकेश तिवारी और उनकी पत्नी सविता तिवारी का इलाज जारी है।
भाई दूज जैसे पवित्र पर्व पर इस दर्दनाक घटना ने सभी की आंखें नम कर दीं। जिस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं, उसी दिन एक बहन अपने भाई के साथ हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गई। पूरे गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है।