शेयर मार्केट में निवेशकों की बल्ले-बल्ले! सेंसेक्स 668 अंक उछला, निफ्टी 26,050 के पार; पढ़ें अपडेट

त्योहारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की। HCLTech, Infosys और Axis Bank जैसे दिग्गज शेयरों ने बाजार को मजबूती दी। विदेशी निवेशकों की खरीदारी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया।

Updated : 23 October 2025, 10:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को जोरदार तेजी दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत, विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और कॉर्पोरेट अर्निंग्स के बेहतर अनुमान के चलते बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कारोबारी दिन की शुरुआत में ही दोनों प्रमुख सूचकांक- बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50)- ऊंची छलांग लगाकर खुले और पूरे दिन तेजी के रुझान में बने रहे।

सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 727.81 अंक या 0.86% की बढ़त के साथ 85,154.15 अंकों पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 188.60 अंक या 0.73% की उछाल के साथ 26,057.20 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। यह अब तक का एक नया ऊंचा ओपनिंग स्तर माना जा रहा है।

सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 644 अंक की बढ़त के साथ 85,071 पर और निफ्टी 50 करीब 177 अंक चढ़कर 26,046 पर ट्रेड कर रहा था। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों में त्योहारी सीजन के दौरान निवेश को लेकर उत्साह है और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने इस तेजी को और बल दिया।

Stock Market: शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत के आसार, एयरटेल-HCLTech समेत इन स्टॉक्स पर नजर

टॉप गेनर्स: IT और बैंकिंग सेक्टर ने दिखाई दमदार बढ़त

आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने सबसे ज्यादा चमक दिखाई। शुरुआती सत्र में Infosys (INFY), Axis Bank, Tech Mahindra, HCL Technologies, और Hindustan Unilever जैसे दिग्गज शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे।

इन शेयरों में 1.5% से 3% तक की तेजी देखी गई। खासकर आईटी सेक्टर में तेजी का मुख्य कारण हाल में HCLTech और Dubai Islamic Bank के बीच हुई AI पार्टनरशिप डील को माना जा रहा है, जिससे कंपनी के ग्लोबल बिजनेस के विस्तार की उम्मीद बढ़ी है।

टॉप लूजर्स: कुछ स्टॉक्स में मुनाफावसूली

तेजी के बीच कुछ स्टॉक्स में हल्की गिरावट भी देखने को मिली। बीएसई बास्केट में आज Eternal, Bajaj Finserv, और SBI (State Bank of India) टॉप लूजर रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के सत्रों में इन शेयरों में जबरदस्त तेजी आई थी, जिसके चलते निवेशकों ने मुनाफा वसूली के लिए सेलिंग की।

Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद मार्केट ने पकड़ी रफ्तार

मंगलवार, 21 अक्टूबर को हुए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। हालांकि, उस दिन ट्रेडिंग सिर्फ एक घंटे के लिए हुई थी।
उस सत्र में सेंसेक्स 62.97 अंक (0.07%) बढ़कर 84,426.34 पर और निफ्टी 50 25.45 अंक (0.10%) चढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ था।

उस दिन Bajaj Finserv, Axis Bank, Infosys, Mahindra & Mahindra, Tata Motors जैसे शेयरों में तेजी आई थी। वहीं, Kotak Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, Trent, और Maruti Suzuki जैसे शेयरों में हल्की गिरावट रही थी।

सेक्टरवार परफॉर्मेंस

आज के सत्र में लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में नजर आए।

Nifty IT, Nifty Auto, Nifty FMCG, और Nifty Financial Services इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई।

Nifty Bank में शुरुआती सत्र में थोड़ी सुस्ती देखी गई, लेकिन बाद में इसमें भी सुधार देखने को मिला।

Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स में 0.60% से ज्यादा की तेजी रही, जो दर्शाता है कि रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी छोटे और मध्यम कैप शेयरों में बढ़ रही है।

विदेशी बाजारों से मिला सपोर्ट

एशियाई बाजारों में भी आज पॉजिटिव ट्रेंड रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग, और चीन का शंघाई कंपोजिट सभी हरे निशान में खुले। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजारों में आई तेजी का असर एशियाई और भारतीय बाजारों पर भी साफ देखा गया।
इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में स्थिरता और क्रूड ऑयल प्राइस में नरमी ने भारतीय बाजार की भावनाओं को मजबूत किया।

निवेशकों की धारणा और एनालिस्ट व्यू

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार में यह तेजी केवल घरेलू नहीं बल्कि वैश्विक रुझानों से भी प्रेरित है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय इक्विटी मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही, कई कंपनियों के Q2 परिणाम उम्मीद से बेहतर आने की वजह से भी बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

ICICI Securities के विश्लेषक का कहना है कि, "Nifty 50 ने 26,000 के ऊपर मजबूत सपोर्ट बनाया है। अगर आने वाले सत्रों में यह स्तर बरकरार रहता है, तो 26,300 तक का रैली संभव है। हालांकि, अल्पकाल में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।"

Stock Market Update: शेयर बाजार आज खुला है या बंद? छुट्टी और मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर जानें ताज़ा जानकारी

निवेशकों के लिए रणनीति

वित्तीय विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशक इस तेजी में जल्दबाजी न करें। बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। जो लोग लॉन्ग-टर्म निवेश करना चाहते हैं, वे आईटी, बैंकिंग, और ऑटो सेक्टर के मजबूत शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 October 2025, 10:56 AM IST