

गिफ्ट निफ्टी की जबरदस्त तेजी ने भारतीय बाजार में पॉजिटिव ओपनिंग का संकेत दिया है। कॉर्पोरेट इस्तीफों और स्ट्रेटेजिक डील्स के बीच निवेशकों की नजर आज IT और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर रहेगी। HCLTech और Bharat Electronics में मजबूत मूवमेंट की संभावना।
Gift Nifty ने दिलाया भरोसा
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को दमदार शुरुआत की पूरी उम्मीद है। विदेशी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों, मजबूत FII फ्लो और कई कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से आज बाजार में तेजी का माहौल बन सकता है। सुबह सवा 7 बजे तक गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में 345 अंकों या 1.33% की तेजी दर्ज की गई और यह 26,268 के स्तर पर पहुंच गया। इस मजबूती को देखते हुए विश्लेषक उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय बाजार आज हरे निशान में खुल सकता है और शुरुआती सत्र में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गिफ्ट निफ्टी की मजबूती साफ संकेत दे रही है कि आज घरेलू बाजार में बेंचमार्क इंडेक्स- निफ्टी और सेंसेक्स दोनों की शुरुआत पॉजिटिव होगी। हालांकि, टेक्निकल चार्ट यह भी दिखा रहे हैं कि बाजार एक हल्के कंसोलिडेशन फेज में जा सकता है, इसलिए बड़े ब्रेकआउट से पहले कुछ रेंज-बाउंड मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
आज निवेशकों की नजर Q2 FY26 के तिमाही नतीजों पर भी टिकी रहेगी। कई दिग्गज कंपनियां आज अपने वित्तीय परिणाम पेश करने वाली हैं जिनमें शामिल हैं- हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), लॉरस लैब्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), फैबटेक टेक्नोलॉजीज, जंबो बैग, आंध्र सीमेंट्स, सागर सीमेंट्स, साउथ इंडिया पेपर मिल्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स।
इन कंपनियों के परिणाम यह तय करेंगे कि सेक्टर-वार कौन-से स्टॉक्स में आगे की तेजी बनी रह सकती है और किनमें मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिलेगा।
Epack Prefab Technologies ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 104.2% बढ़कर ₹29.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹14.4 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 61.9% उछलकर ₹433.9 करोड़ पर पहुंच गया। नतीजों के बाद इस स्टॉक में आज मजबूती देखने को मिल सकती है।
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सेंसर, हथियार इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम की सप्लाई के लिए है, जिसकी कुल वैल्यू ₹633 करोड़ बताई जा रही है। इस खबर से BEL के शेयर में तेजी की संभावना है।
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज को ONGC से ₹358 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को EUE ट्यूबिंग, पप जॉइंट्स और क्रॉसओवर की सप्लाई करनी होगी। यह डील मेटल सेक्टर के लिए भी पॉजिटिव सिग्नल मानी जा रही है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
आईटी सेक्टर में आज सबसे ज्यादा ध्यान HCLTech पर रहेगा। कंपनी ने दुबई इस्लामिक बैंक (DIB) के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में स्ट्रेटेजिक साझेदारी की है। यह साझेदारी DIB को अपने डिजिटल इकोसिस्टम में AI अपनाने में मदद करेगी। इस डील से HCLTech को वैश्विक स्तर पर मजबूत पोजिशन मिलने की उम्मीद है।
Bharti Airtel और LTIMindtree में इस्तीफे
कॉर्पोरेट सेक्टर में दो बड़े इस्तीफे सुर्खियों में हैं।
Bharti Airtel के डायरेक्टर- कस्टमर एक्सपीरियंस, शिवन भार्गव ने इस्तीफा दे दिया है। वे अगले 3-4 महीनों में कंपनी से अलग हो जाएंगे।
वहीं, LTIMindtree के AI सर्विसेज़ के होल-टाइम डायरेक्टर और प्रेसिडेंट, नचिकेत देशपांडे ने 31 अक्टूबर से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
इन इस्तीफों से कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट में हलचल बढ़ी है और निवेशक इनकी अगली नियुक्तियों पर नजर रखेंगे।
सरकारी खनन कंपनी NMDC ने लौह अयस्क की नई कीमतें जारी की हैं। 22 अक्टूबर से कंपनी ने बैला लंप (65.5%, 10–40 मिमी) की कीमत ₹5,550 प्रति टन** और बैला फाइन्स (64%, –10 मिमी) की कीमत ₹4,750 प्रति टन तय की है। स्टील सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर इसका असर दिख सकता है।
Lloyds Metals and Energy ने थ्रीवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया है। कंपनी ने इस सौदे के तहत एडलर इंडस्ट्रियल सर्विसेज को ₹1,460.50 प्रति शेयर की दर से ₹285.88 करोड़ के 19,57,458 शेयर आवंटित किए हैं। इस खबर से आज इस स्टॉक में उछाल की संभावना है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आज बाजार की ओपनिंग मजबूत हो सकती है, लेकिन निवेशकों को मुनाफावसूली की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना चाहिए। कई सेक्टर-विशेष स्टॉक्स में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है, खासकर आईटी, डिफेंस, और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में।
डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।