Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम! दिवाली से पहले बाजार में मची हलचल; अब मुहूर्त ट्रेडिंग पर टिकी उम्मीदें

आज यानी 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, जिससे निवेशकों को शुरुआती झटका लगा। सेंसेक्स 451 और निफ्टी 108 अंक टूटा। अब बाजार की निगाहें 21 अक्टूबर को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर टिकी हैं, जिसे निवेश के लिए शुभ माना जाता है।

Updated : 13 October 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिवाली के ठीक पहले, जहां बाजार में रौनक और खरीदारी का माहौल बना हुआ है, वहीं भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को निवेशकों को झटका दे दिया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 13 अक्टूबर को बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 451 अंक टूटकर 82,049.16 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 108 अंकों की गिरावट के साथ 25,177.30 के स्तर पर लाल निशान में आ गया।

शुरुआती गिरावट में फंसे निवेशक

शुक्रवार को जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए थे, वहीं सोमवार को बाजार ने अपनी दिशा पलट दी। सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 253 अंक की गिरावट के साथ 82,247 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 74 अंक गिरकर 25,211 पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट ने कई निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, खासकर उन लोगों की जो दिवाली से पहले मुनाफा कमाने की सोच रहे थे।

कौन रहे टॉप गेनर और लूजर?

सेंसेक्स बास्केट में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और इटरनल जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर रहे। वहीं दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंफोसिस (INFY), और बीईएल (BEL) जैसे दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। इससे यह साफ है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा।

Stock Market: डॉलर की मार से फिर टूटा रुपया, जानें किस स्तर पर पहुंचा और इसके पीछें की वजह

शुक्रवार को था बाजार का रुख अलग

गौरतलब है कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, 10 अक्टूबर को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 328.72 अंक बढ़कर 82,500.82 पर पहुंच गया था और निफ्टी भी 103.55 अंकों की तेजी के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ था। उस दिन एसबीआई, मारुति, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। वहीं टाटा स्टील, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक्स नुकसान में रहे।

Stock Market Crash

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

दिवाली के चलते दो दिन शेयर बाजार रहेगा बंद

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और निवेशकों की नजर अब मुहूर्त ट्रेडिंग पर टिक गई है। दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को देश के दोनों प्रमुख एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को दिवाली और लक्ष्मी पूजन के दिन केवल एक घंटे के लिए 'मुहूर्त ट्रेडिंग' सेशन आयोजित किया जाएगा। यह ट्रेडिंग दोपहर 1:45 से 2:45 बजे के बीच होगी, जबकि प्री-ओपन सेशन 1:30 बजे शुरू होगा।

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा वर्षों पुरानी है और इसे बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन निवेशक विश्वास करते हैं कि देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से साल भर निवेश में समृद्धि बनी रहती है। हालांकि यह ट्रेडिंग केवल एक घंटे के लिए होती है, लेकिन इसमें बाजार में अच्छा मूवमेंट देखा जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार अधिकतर हरे निशान में बंद हुआ है, जिससे निवेशकों को लाभ हुआ है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

फिलहाल, बाजार की मौजूदा गिरावट को लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। त्योहारी सीजन में आमतौर पर बाजार में उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों में बदलाव, और मेटल सेक्टर की कमजोरी जैसे कारक बाजार को नीचे की ओर खींच सकते हैं।

Stock Market: मेटल और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने दिखाया दम, जानें बाजार का मौजूदा रुख

विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के आसपास बाजार में हलचल तेज हो सकती है और मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इसलिए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे जल्दबाजी में निर्णय न लें और किसी भी निवेश से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 12:12 PM IST