Stock Market: मेटल और बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स ने दिखाया दम, जानें बाजार का मौजूदा रुख

सोमवार को बैंकिंग शेयरों की मजबूती के कारण सेंसेक्स में 326 अंकों की उछाल देखने को मिली। निफ्टी भी 25,000 के करीब पहुंच गया है, जिससे बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार ने तेजी दिखाई।

Updated : 6 October 2025, 12:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान में खुले और शुरुआती कारोबार में ही अच्छी बढ़त दर्ज की। बाजार में यह तेजी मुख्यतः बैंकिंग, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आई खरीदारी के चलते देखी गई।

सेंसेक्स 81,274 पर खुला, निफ्टी भी मजबूती के साथ

सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 81,274.79 अंक पर खुला, जो पिछले बंद से 67.62 अंकों की तेजी को दर्शाता है। वहीं एनएसई निफ्टी 24,916.55 अंक पर हरे निशान के साथ ट्रेड करता नजर आया, जो 22.30 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त है। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स में तेजी और बढ़ी और यह 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान निफ्टी 25,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर के बेहद करीब पहुंच गया।

बैंकिंग और टेक शेयरों में दिखी मजबूती

कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटों में बीएसई सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टीसीएस हरे निशान में ट्रेड करते दिखे। इन कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को मजबूती मिली। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टाइटन और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयर लाल निशान में नजर आए।

विशेषज्ञों का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में हो रही निरंतर मजबूती और विदेशी निवेशकों की सकारात्मक गतिविधियों के चलते बाजार में यह उछाल देखा जा रहा है।

शुक्रवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा था। बीएसई सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28% की बढ़त के साथ 80,207.17 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ था।

Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

शुक्रवार को बाजार में खासकर पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई थी। बैंकिंग और मेटल शेयरों में मजबूती के चलते बाजार में पूरे दिन सकारात्मक रुख बना रहा।

Stock Market: सात दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोरदार तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

शुक्रवार के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर टाटा स्टील, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, बीईएल, टाइटन, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे। इन शेयरों ने बाजार को मजबूती देने में प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में कमजोरी देखी गई।

वैश्विक बाजारों से भी मिला समर्थन

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक बंद हुए। डाओ जोंस लगभग 250 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 फ्लैट रहा। इसके अलावा जापान के बाजार में भी नई सरकार बनने के बाद सकारात्मक संकेत दिखे। जापान के निक्केई इंडेक्स में 4% तक की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा और भारतीय बाजार में भी यह सकारात्मक संकेत बनकर उभरा।

निवेशकों की नजरें रिजर्व बैंक और विदेशी संकेतों पर

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की नजरें अब आगामी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों पर टिकी होंगी। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बाजार में खरीदारी का रुख अपनाए हुए हैं, जिससे सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है।

क्या कहता है बाजार का मौजूदा रुख?

सोमवार को बाजार की शुरुआती मजबूती यह दर्शाती है कि निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। बैंकिंग, टेक और इंफ्रा शेयरों में तेजी इस बात का संकेत है कि बाजार में अभी और तेजी की संभावना है। अगर निफ्टी 25,000 का स्तर पार करता है, तो यह एक नया मनोवैज्ञानिक स्तर होगा, जिससे बाजार को और मजबूती मिल सकती है।

Stock Market: शेयर बाजार में शनिवार को ट्रेडिंग? जानें NSE के स्पेशल मॉक सेशन का पूरा शेड्यूल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 12:06 PM IST

Advertisement
Advertisement