दोस्ती के नाम पर समलैंगिक संबंध… बेटी के साथ हुई दरिंदगी तो पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट, पढ़िए पूरी वारदात

देवरिया के खूंखूंदू थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के पिता ने आरोपी के प्राइवेट पार्ट काट दिए। आरोपी का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Updated : 23 October 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

Deoria: खूंखूंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के पिता ने आरोपी के गुप्तांग काट दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह मामला जनपद देवरिया में हलचल मचा चुका है और पुलिस प्रशासन भी इस घटना की जांच में जुटा हुआ है।

जानिए पूरी घटना

खूंखूंदू थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी रामबाबू यादव पुत्र राधेश्याम (उम्र 25 वर्ष) और टढ़वां गांव के पवन चौहान के बीच लगभग नौ वर्षों से समलैंगिक संबंध थे। दोनों किराये के मकान में साथ रहते थे। पवन चौहान की नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी रामबाबू ने दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी पवन चौहान को हुई तो उसने अपने दोस्त रामबाबू के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल आरोपी को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Deoria Crime: सगे भाइयों के हत्यारोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, देखिए क्या है मामला

पुलिस की कार्रवाई

खूंखूंदू थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित पिता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित पिता दोनों एक साथ काम करते थे और साथ ही एक ही मकान में रहते थे, जिससे मामला और जटिल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने इस घटना पर कहा, "यह घटना बहुत ही गंभीर और दुखद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और हम उसकी सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करेंगे। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है और हम पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रहे हैं।"

Deoria Crime: देवरिया में युवक की निर्मम हत्या, पेड़ के नीचे खून से लथपथ मिला शव; पुलिस जांच में जुटी

पुलिस प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। आगे भी पुलिस इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 23 October 2025, 10:26 AM IST