हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासत में अपराध की एंट्री का एक बड़ा मामला सामने आया है। बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी को गोली मारने की धमकी दी गई है।
पूर्व MLA मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं शिवानी
हाजीपुर: बिहार विधासभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हर रोज बढ़ता जा रहा है। सियासी सरगर्मियों के बीच गुरूवार को चुनाव में अपराध की एंट्री का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरजेडी प्रत्याशी को गोली मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस से लेकर राजनीतिक दल और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी हरकत में आ गये हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला व अन्नू शुक्ला की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी दी गई है। उसको रंदगारी न देने पर गोली मारने की धमकी मिली है। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।
बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। शिवानी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की डिग्री ली है और इस बार चुनावी मैदान में खड़ी है। शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक, बीती बुधवार की रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से फोन किया। इसके साथ ही करतहा थाना की पुलिस को भी फोन किया। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि शिवानी शुक्ला और उसके मां के पास काफी पैसा है। चुनाव लड़ रही शिवानी शुक्ला यदि रंगदारी नहीं देती हैं तो घटारो गांव में उसे गोली मार दी जायेगी।
राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को रंगदारी न विरुद्ध धमकी दी गई थी। जिस नंबर से कॉल किया गया था उस नंबर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है एवं राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को अंगरक्षक मुहैया करा दिए गए हैं। बताया कि शिवानी शुक्ला और उसके मां के पास काफी पैसा है और वो रंगदारी नहीं देती हैं। घटारो गांव में अगर वो आएगी तो उसे गोली मार देंगे।
धमकी भरा फोन मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही करताहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल तथा करताहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने सतर्कता बरतने को कहा गया। पुलिस द्वारा शिवानी शुक्ला तथा उनकी मां अन्नू शुक्ला को भी इसकी जानकारी दी गई, ताकि वे सतर्क हो सकें।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच में जुट गई। पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि धमकी भर फोन हैदराबाद से किया गया और कॉल करने वाले का एक साथी धनुषी गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने आननफानन में धनुषी गांव निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने शिवानी शुक्ला की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।