IND vs AUS Live Update: मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, जानिये कैसे टीम इंडिया ने गंवाई सीरिज

एडिलेड के ओवल में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। इस रिपोर्ट में पढ़िये मैच के सीधे प्रसारण का ताजा और बड़े अपडेट

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 23 October 2025, 11:29 AM IST
google-preferred
    The liveblog has ended.

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 23 Oct 2025 05:23 PM (IST)

      घरेलू मैदान पर आस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन

      मेजबान आस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाये और दूसरे वनडे में ही 2-0 की जीत के साथ सीरिज को अपने नाम कर दिया। यदि टीम इंडिया तीसरा मैच जीतती है तो भी आस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त के साथ सीरिज की विजेता रहेगा।

    • 23 Oct 2025 05:20 PM (IST)

      विराट हार से डगमाई टीम इंडिया

      भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर कुल 264 रन बनाये थे। विराट कोहली इस मैच में शून्य पर आउट हुए, जो भारत के लिये बड़ा झटका रहा और यह बड़ा विकेट गंवाने के साथ ही भारत मुश्किल में आ गया था। हालांकि बाद में भारत ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जीत अपने नाम दर्ज नहीं कर सका।

    • 23 Oct 2025 05:17 PM (IST)

      2 विकेट से भारत की हार

      एडिलेड के ओवल में खेले गये तीन मौचों की वन डे सीरिज के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया वनडे मैच की यह श्रंखला हार गई है।

    • 23 Oct 2025 12:55 PM (IST)

      IND vs AUS Live Update: भारत ने दिया 265 रन का टारगेट

      Adelaide ODI: पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही दूसरे वन डे मैच में भारत की खराब शुरुआत के बाद रोहित और अय्यर ने पारी को 200 पार पहुंचाया और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया हैं। जो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला हैं।

    • 23 Oct 2025 12:25 PM (IST)

      IND vs AUS Live Update: रोहित और अय्यर की पारी ने करा दिये 200 पार; अब अक्षर ने संभाला मोर्चा

      Adelaide ODI: भारत की खराब शुरुआत को रोहित शर्मा की शानदार 73 रन की पारी और अय्यर की 61 रन की पारी ने संभाला। भारत का स्कोर 44 ओवर के बाद 223 रन है, अक्षर और नीतीश क्रीज पर मौजूद हैं।

    • 23 Oct 2025 11:45 AM (IST)

      भारत को पहला झटका

      ऑस्ट्रेलिया की नई गेंदबाज़ी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड ने मौसम का फ़ायदा उठाते हुए शुभमन गिल सातवें ओवर में 9 रन पर सस्ते में आउट करके भारत को पहला झटका दिया।

      विराट का बल्ला हुआ खामोश
      विरोट कोहली भी सातवें ओवर में बिना खात खोले शून्य पर आउट हुए। जेवियर बार्टलेट ने विराट का विकेट लिया और उनको वापस लौटाया। यह भारत के बड़ा झटका है।

Adelaide ODI: पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही दूसरे वन डे मैच में भारत की खराब शुरुआत के बाद रोहित और अय्यर ने पारी को 200 पार पहुंचाया और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया हैं। जो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला का दूसरा मैच गुरूवार को एडिलेड में खेला जा रहा है। इस सीरिज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसलिये श्रंखला का आज खेला जा रहा दूसरा मैच भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आस्ट्रेलिया आज का मैच जीतता है तो भारत सीरिज हार जायेगा। इसलिये भारतीय टीम के लिये यह करो या मरो वाली स्थिति है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया गया। भारतीय बल्लेबाज पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे लेकिन विराट कोहली के बल्ले ने क्रिकेट फैंस को निराश किया। कोहली शून्य पर आउट हुए।

प्लेइंग स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।

Location : 
  • नई दिल्ली

Published : 
  • 23 October 2025, 11:29 AM IST