

यूपी के बलिया में बुधवार रात को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की धारदार हत्यार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
धारदार हथियार से युवक पर हमला
Ballia: सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर लाला के छपरा गांव में बुधवार की रात करीब 8:30 बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष ने जान से मारने की नीयत से युवक पर टांगी व चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के सिर, सीना, पेट व कंधे पर कटा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले गई। जहां से ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया। वहां से भी हालात नाजुक देख डाक्टर घायल को वाराणसी रेफर कर रहे थे।
हमले में घायल युवक की पहचान अमित राजभर (35) के रूप में हुई है।
उधर पुलिस ने घायल की पत्नी शोभा देवी की तहरीर पर तीन नामजद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि आरोपी कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहे थे।