

फतेहपुर जनपद में एक हादसे में दो सगे भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। इस घटना में छोटे भाई 18 वर्षीय सचिन निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई 28 वर्षीय सोनू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना के अनुसार, दोनों भाई अपने पिता महादेव निषाद की नाव को यमुना नदी किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली से छोड़ने गए थे। नाव छोड़ने के बाद जब वे श्मशान घाट के पास से होकर वापस लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर का पहिया एक सूखे नाले में फंस गया और असंतुलित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। दोनों भाई ट्रॉली के नीचे दब गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। सोनू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर किया गया है।
मृतक सचिन निषाद तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मजदूरी कर परिवार का सहारा बना हुआ था। घटना के बाद मां दुर्जी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है।
ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक हादसा प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।