

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ डीएम संतोष कुमार शर्मा ने किया डेमो चेक वितरण। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लाभार्थी को चेक देते सदर विधायक, पनियरा विधायक और जिलाधिकारी
महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 82 किसान परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता उन परिवारों को दी गई जो सड़क दुर्घटना, आगजनी अथवा अन्य अप्राकृतिक हादसों के कारण दिवंगत या दिव्यांग हुए किसानों से संबंधित हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने 5 लाभार्थी परिवारों को प्रतीकात्मक रूप से डेमो चेक सौंपे, जबकि अन्य लाभार्थियों को विभागीय प्रक्रिया के तहत सहायता राशि प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, "किसान देश की रीढ़ हैं। उनका योगदान अतुलनीय है और सरकार हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना से कार्य कर रही है।"
वहीं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना किसानों के जीवन को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और इस प्रकार की सहायता उनके परिवारों के लिए संकट की घड़ी में एक सहारा बनती है।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य न सिर्फ इस योजना का लाभ दिलाना है, बल्कि कृषक पेंशन योजना, निराश्रित महिला कल्याण योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी प्रभावित परिवारों को जोड़ना है। उन्होंने किसानों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी भी दी, जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
इस अवसर पर बताया गया कि जनपद में अब तक कुल 02 दिव्यांग किसानों और 107 मृतक किसानों के परिजनों को 5 करोड़ 22 लाख 75 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विजय यादव, नायब तहसीलदार सदर देश दीपक तिवारी, तथा बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंबेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।