Etawah katha Vachak Case: “पंडित सिर्फ जाति से नहीं, ज्ञान से बनता है” – इटावा विवाद पर सपा सांसद का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के इटावा में हाल ही में एक दलित कथा वाचक के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले ने राजनीतिक ताप बढ़ा दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 June 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में हाल ही में एक दलित कथा वाचक के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले ने राजनीतिक ताप बढ़ा दिया है। इस मामले पर अब समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस घटना को दो जातियों का नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   रामजीलाल सुमन ने स्पष्ट कहा, "जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, वही असली पंडित है। चाहे वह दलित हो या पिछड़ा, उसे कथा पढ़ने का पूरा अधिकार है।" उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि दलितों और पिछड़ों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों का सपा विरोध करेगी।

"जाति के नाम पर गुनाह करने वालों का विरोध जरूरी है," सपा नेता ने कहा। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे सामाजिक भेदभाव की मानसिकता का परिणाम बताया। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों, शोषितों और वंचितों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी।

राजनीतिक रणनीति को लेकर भी रामजीलाल सुमन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी को देश से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति बना रही है।" बिहार में सपा चुनाव लड़ेगी या नहीं, इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा।

आजम खान की पत्नी के हालिया बयान को लेकर उन्होंने कहा कि आजम खान के बेटे ने खुद साफ किया है कि समाजवादी पार्टी ने उनके परिवार के लिए सबसे ज्यादा किया है।

वहीं, नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण को नजरबंद किए जाने पर सपा सांसद ने कहा, "अगर कोई व्यक्ति किसी पीड़ित से मिलने जा रहा है या अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो उसे रोका जाना लोकतंत्र के खिलाफ है।" उन्होंने इस कदम को गलत ठहराया। सपा नेता का यह बयान जहां एक ओर सामाजिक बराबरी की मांग को बल देता है, वहीं यह दर्शाता है कि पार्टी आगामी चुनावों में जातिगत चेतना और सामाजिक न्याय के एजेंडे को केंद्र में रखने जा रही है।

UP News: प्रतापगढ़ में STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, लूट-हत्या के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Accident in Sonbhadra: रेणुकूट में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत

Location : 

Published :