

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रयागराज इकाई की टीम ने सोमवार को 50,000 रुपये के इनामी अपराधी गुफरान उर्फ छंगू को थाना पट्टी क्षेत्र के कलियना नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गुफरान पर प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाने सहित कई थानों में संगीन धाराओं में करीब दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर लूट, मारपीट, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, 17 जून 2025 को गुफरान ने थाना पट्टी क्षेत्र के इखलाक नामक व्यक्ति एवं अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार रहने में कामयाब रहा। आखिरकार एसटीएफ प्रयागराज इकाई को सोमवार को एक मुखबिर से सूचना मिली कि गुफरान कलियना नहर के पास किसी से मिलने आने वाला है।
सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने बिना देर किए मौके पर घेराबंदी कर दी और गुफरान को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद गुफरान को औपचारिक रूप से थाना पट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि गुफरान उर्फ छंगू लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। एसपी ने कहा, हम लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और जनता को भरोसा दिलाते हैं कि कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि गुफरान की आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है, ताकि उसके अन्य साथियों या गिरोह का भी पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने एसटीएफ टीम की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना की।