

जिलाधिकारी ने चौक नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने को भी कहा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
महराजगंज: जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को अचानक चौक नगर पंचायत का दौरा कर सभी को चौंका दिया। उनके इस औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई और अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने इस दौरान चौक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी गुणवत्ता की गहन समीक्षा की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी ने गुरु गोरक्षनाथ की पावन स्थली, चौक स्थित मंदिर से की। उन्होंने बाबा गोरखनाथ और माता सोनाडी देवी के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर की देखरेख करने वाले एसपी सिंह से मंदिर की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, दर्शन व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद के पेड़ों की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पुराने पेड़ों का सीमांकन कर उनकी आयु का वैज्ञानिक आकलन किया जाए। साथ ही, हर पेड़ के पास एक सूचना बोर्ड लगाया जाए, जिस पर उसकी उम्र और धार्मिक महत्व से जुड़ी जानकारी अंकित हो, जिससे आने वाले श्रद्धालु इन पेड़ों के बारे में जान सकें और जागरूकता भी बढ़े।
इसके पश्चात जिलाधिकारी चौक नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने खास तौर पर PWD द्वारा बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित किया। मौके पर मौजूद अवर अभियंता (AE) कर्ण सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य विकास परियोजनाओं की भी जानकारी ली और सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।