अमेठी में गैर मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे 75 स्कूलों पर विभाग ने कसा शिकंजा, जारी हुआ नोटिस

अमेठी में गौर मान्यता प्राप्त चल रहे 75 स्कूलों पर प्रसाशन ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। बीईओ के बाद बीएसए ने भी सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने का निर्देश दिया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 July 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौर मान्यता प्राप्त चल रहे 75 स्कूलों पर प्रसाशन ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।बीईओ के बाद बीएसए ने भी सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने का निर्देश दिया है।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अगर जल्द से स्कूल संचालक द्वारा खुद स्कूलों को बंद नही किया गया तो प्रसाशन सख्ती के बाद उसे बंद करवाएगा।

स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

दरअसल अमेठी में शिक्षा विभाग की लापरवाही से बड़े पैमाने पर अवैध स्कूलों का संचालन हो रहा था।जांच में पूरे जिले में 75 विद्यालय पाए गए जो जो गैर मान्यता प्राप्त थे।जिसके बाद सभी स्कूलों को बंद करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन स्कूल संचालकों ने स्कूलों को बंद नहीं किया।अब इसे लेकर बीएसए ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है।

प्रयागराज में तेजी से बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ की आशंका गहराई, राहत शिविरों में शुरू हुई शिफ्टिंग

स्कूल बंद करने के लिए नोटिस जारी

बीएसए ने सभी स्कूल संचालकों को नोटिस स्कूल बंद करने के लिए नोटिस जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।अगर स्कूल संचालक जल्द से जल्द स्कूलों को बंद नही करते है तो उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया जाएगा।

‘प्रिंस’ की वजह से खत्म हो रहा तीन खिलाड़ियों का राज! एक जड़ चुका है टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक

जिले में 75 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पूरे मामले पर बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि पूरे जिले में 75 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे थे जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के बाद मेरे द्वारा नोटिस जारी किया गया है अगर जल्द से जल्द यह स्कूल संचालक अपने स्कूलों को बंद नहीं करते हैं तो विभाग खुद अभियान चला कर सभी स्कूलों में ताला लगाएगा।

बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार, आपदा अलर्ट जारी, ग्रामीणों का पलायन शुरू

 

Location : 

Published :