Deoria News: शादी की खुशियों में छाया मातम, बुजुर्ग की मौत से घर में मचा कोहराम

सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट नरेश मिश्र की सड़क हादसे में मौत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 May 2025, 2:16 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर बुजुर्ग गांव के निवासी और सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट नरेश मिश्र (69 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय साधु शरण मिश्र की शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह हादसा गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर अहिल्यापुर गेट के पास सलेमपुर रोड पर सड़क पार करने के दौरान हुआ। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया, क्योंकि मृतक के भतीजे गौरव मिश्र की शादी में बारात 5 मई को जानी थी।

पेट्रोल भरवाने के लिए गए थे नरेश मिश्र

जानकारी के मुताबिक, नरेश मिश्र शनिवार सुबह अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे थे। वह अहिल्यापुर दुर्गा मंदिर पर मानस पाठ की तैयारी के लिए नाई को भेजने की व्यवस्था करने वाले थे। इसी दौरान सलेमपुर रोड पर सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नरेश मिश्र को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने उनके परिवार और गांव में कोहराम मचा दिया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

बताया जा रहा है कि नरेश मिश्र के घर में उनके भतीजे गौरव मिश्र पुत्र मुरलीधर मिश्र की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। मंगल गीतों की गूंज और मेहमानों के स्वागत की तैयारियों ने घर को उत्सवमय बना रखा था। लेकिन इस हादसे की खबर ने पलभर में सारी खुशियां छीन लीं। नरेश मिश्र की पत्नी आशा मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं। नरेश मिश्र की तीन बेटियों और एक बेटे रजनीश मिश्र की शादी हो चुकी है और वे सभी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।

शोक में डूबी गांव

वहीं गांव के पास स्थित अहिल्यापुर दुर्गा मंदिर पर मानस पाठ की तैयारियां भी चल रही थीं, जो अब शोक में डूब गई हैं। गांव में मंगल गीतों की जगह मातम की चीत्कार गूंज रही है। जानकारी के अनुसार, नरेश मिश्र भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस ने हादसे की सूचना पर तुरंत कार्रवाई शुरू की और बरियारपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 3 May 2025, 2:16 PM IST