

देवरिया में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात एक दर्दनाक हादसे में रेस्टोरेंट संचालक की जान चली गई। गिट्टी से फिसलने के बाद अज्ञात वाहन की टक्कर ने उनकी जिंदगी छीन ली। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सड़क की बदहाली ने फिर एक परिवार को उजाड़ दिया।
मृतक (फाइल फोटो)
Deoria: देवरिया जिले में रफ्तार का कहर लगातार मौत का कारण बनता जा रहा है। सोमवार देर रात एक और हादसा हुआ, जिसमें एक रेस्टोरेंट संचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए गहरा सदमा है, बल्कि जिला प्रशासन और यातायात विभाग के लिए भी एक करारा सवाल बनकर सामने आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के वार्ड नंबर 15 सोंदा के निवासी शुभम मिश्रा (30 वर्ष), जो कि भटवलिया चौराहे के पास अपना एक छोटा रेस्टोरेंट संचालित करते थे, रोज की तरह सोमवार की रात भी रेस्टोरेंट बंद कर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह उनकी अंतिम यात्रा होगी।
जैसे ही शुभम जिला जेल और कुष्ठ सेवा आश्रम के पास पहुंचे, वहां सड़क पर बिखरी गिट्टी ने उनकी बाइक को फिसला दिया। इससे पहले कि वह संभल पाते, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शुभम बुरी तरह घायल हो गए और सड़क पर तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Dowry Harassment: क्रूर दहेज ने उजाड़ दी गोरखपुर बेटी की जिंदगी, पीड़िता ने मांगा न्याय
शुभम अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
यह पहला मामला नहीं है जब देवरिया में सड़क की खस्ता हालत और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ने किसी की जान ली हो। जिले में रोजाना ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा जानें किशोरों और युवाओं की जा रही हैं। न ही सड़क पर स्पीड लिमिट का पालन हो रहा है, न ही वाहनों की चेकिंग। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़कें मौत का जाल बन गई हैं। दुर्घटना वाले स्थान पर पहले भी कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन गिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री हटाने की कोई कोशिश नहीं की गई। अब सवाल यह है कि कब सुधरेगी देवरिया की सड़क व्यवस्था? कब तक यूं ही रफ्तार की भेंट चढ़ते रहेंगे हमारे युवा?