Deoria: साइबर फ्रॉड में गंवाए 60 हजार रुपये ऐसे मिले पीड़ित को वापस

देवरिया में साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड में कटे 60,000 रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस जमा करा दिए। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 December 2025, 4:48 PM IST
google-preferred

Deoria: जिले के थाना मदनपुर की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑनलाइन फ्रॉड में कटे 60,000 रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस जमा करा दिए। ठगी रकम वापस मिलने से पीड़ित का चेहरा खुशी से खिल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर अपराध से पीड़ित लोगों की धनराशि वापस दिलाने की दिशा में लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

बैंक खाते से निकल गयी थी रकम

इसी क्रम में, पीड़ित अभयनन्दन तिवारी पुत्र स्व. राम अशीष तिवारी निवासी ग्राम जमीरा, पोस्ट जमीरा, थाना मदनपुर, जनपद देवरिया की मोबाइल 17 अक्टूबर 2025 की सुबह गुम हो गई थी। मोबाइल गुम होने के बाद उनके बैंक खाते से 60,000 रुपये कट गए थे।

Deoria Crime: देवरिया में लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बाइक और नगद बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाने की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और आवश्यक तकनीकी एवं कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए संपूर्ण 60,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिए।

पुलिस ने की ये अपील

देवरिया पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपने बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। साथ ही किसी भी आकर्षक ऑफर, लिंक या एप्लिकेशन पर बिना जांचे-परखे भुगतान न करें, क्योंकि यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है। पुलिस ने लोगों से जागरूक रहने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की है, जिससे किसी के साथ ठगी की घटना न हो सके।

देवरिया में STF की बड़ी कार्रवाई: अपहरण की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में बदमाश घायल

यदि किसी के साथ साइबर अपराध या ऑनलाइन ठगी की कोई भी घटना होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 6 December 2025, 4:48 PM IST