मैनपुरी: जस्ट डायल पर फर्जी डीलरशिप दिलाने वाले चार गिरफ्तार, गृह मंत्रालय पहुंचा मामला

मैनपुरी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर सेल हॉटस्टार पर दिख रहे कुछ संदिग्ध विज्ञापनों की जांच के दौरान पता चला कि जस्ट डायल पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल की डीलरशिप के नाम पर फर्जी नंबर दर्ज किए गए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 December 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी साइबर सेल और पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। संयुक्त कार्रवाई ने जस्ट डायल पर कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल की फर्जी डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गैंग जस्ट डायल पर विज्ञापन डालकर लोगों से एडवांस रकम वसूलता था। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा हैं। यह पूरा मामला मैनपुरी थाना क्षेत्र का है।

धोखाधड़ी कर चल रहा था विज्ञापन

मैनपुरी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर सेल हॉटस्टार पर दिख रहे कुछ संदिग्ध विज्ञापनों की जांच के दौरान पता चला कि जस्ट डायल पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल की डीलरशिप के नाम पर फर्जी नंबर दर्ज किए गए हैं। गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर लगातार शिकायतें आ रही थी। मोबाइल नंबर और डीलरशिप दिलाने के बदले लोगों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है। दो अलग-अलग शिकायतों की जांच में यह पता चला है कि पूरा विज्ञापन धोखाधड़ी से चलाया जा रहा था।

Cyber Fraud News: रामपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार; लाखों की ठगी का पर्दाफाश

आरोपियों की पहचान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम टीम ने मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच शुरू की। कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग के बाद टीम सीधे आगरा रोड स्थित शिकोहाबाद इलाके में पहुंची। जहां गैंग सक्रिय था। दबिश के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गौरव, रोहित, संजय कुमार और कृष्णा शर्मा के रूप में हुई है।

नेटवर्क की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि चारों ने मिलकर जस्ट डायल पर फर्जी एंट्री कराई थी। कोई भी व्यक्ति डीलरशिप की जानकारी खोजता तो कॉल सीधे इनके पास पहुंच जाती। ये लोग कम रेट में डीलरशिप दिलाने का भरोसा देते और आधी रकम एडवांस में जमा कराने का दबाव बनाते थे। इसके बाद वे लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर और पैसे की मांग करते थे। जिन लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। उनका पैसा यह गिरोह UPI और ATM के जरिए अलग-अलग खातों में बांटकर निकाल लेता था। उन्होंने आगे बताया कि पैसे के लेन-देन और नेटवर्क की जांच कर रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 6 December 2025, 5:32 PM IST