Meerut News: आठ साल के मासूम पर पागल कुत्ते का जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

जब एक पागल कुत्ते ने खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 May 2025, 11:24 AM IST
google-preferred

मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र के गांव रूहासा में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक पागल कुत्ते ने खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना उस समय की है जब अनस पुत्र सलीम अपने दोस्तों के साथ गांव में एक गली में खेल रहा था। तभी एक पागल कुत्ता अचानक वहां पहुंचा और उसने अनस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ता बच्चे को जबड़े में दबोचकर लगातार काटता रहा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक मासूम बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था।

गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

गंभीर रूप से घायल अनस को तत्काल स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के शरीर पर कई गंभीर घाव हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ग्रामीणों ने कुत्ते को मार गिराया

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने मिलकर उस पागल कुत्ते को पकड़ लिया और मार डाला, ताकि और किसी पर वह हमला न कर सके। यह कुत्ता गांव में बीते कुछ दिनों से इधर-उधर घूम रहा था और पहले भी कई मवेशियों को नुकसान पहुंचा चुका था।

वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

घटना के दौरान की पूरी वारदात पास की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुत्ता किस तरह मासूम बच्चे को बेरहमी से नोच रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र में घूम रहे पागल कुत्तों की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नगर निगम और प्रशासन से जवाबदेही की मांग

घटना के बाद गांव के लोगों में रोष है। उनका कहना है कि यदि पहले ही आवारा और पागल कुत्तों पर नियंत्रण किया गया होता, तो इस मासूम की जान जोखिम में न पड़ती। लोगों ने नगर निगम से गांवों में आवारा कुत्तों की धरपकड़ अभियान चलाने की मांग की है।

Location : 

Published :