गोरखपुर में साइबर सेल ने किया जागरूकता कार्यक्रम, डिजिटल ठगी से बचाव के बताए तरीके

साइबर सेल अपराध शाखा ने गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को साइबर अपराधों की पहचान, उनसे बचाव के उपाय और तत्काल कार्रवाई के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में साइबर सेल अपराध शाखा ने गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय, भारत सरकार के I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) के तहत अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाने की श्रृंखला का हिस्सा रहा।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप कुमार सिंह एवं प्रभारी साइबर सेल अपराध शाखा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को साइबर अपराधों की पहचान, उनसे बचाव के उपाय और तत्काल कार्रवाई के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।

Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की एर्टिगा से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

साइबर सेल टीम ने बताया कि आज के डिजिटल युग में “डिजिटल अरेस्ट”, “एफिके फ्रॉड”, “फेक न्यूज” और “म्यूल अकाउंट” जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी खुद को टेलीकॉम या पुलिस अधिकारी बताकर फर्जी केस में फंसाने का डर दिखाते हैं और ऑनलाइन जुर्माना वसूलते हैं। ऐसे जाल में न फंसने की अपील की गई।

साइबर सेल टीम ने दी ये सीख

टीम ने कहा कि किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, न ही सोशल मीडिया प्रमोशन या फॉलोअर बढ़ाने के बहाने किसी को यूजर आईडी या पासवर्ड दें।

इसके साथ ही बैंक खाता किसी भी अनजान व्यक्ति को उपयोग के लिए न दें, क्योंकि साइबर अपराधी इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य अवैध लेनदेन में कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर गैर-सत्यापित या आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की भी सलाह दी गई।

ठगी का शिकार होने पर करें ये काम

साइबर सेल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। नजदीकी पुलिस थाने में भी सूचना दी जा सकती है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे साइबर अपराधों के खिलाफ सजग रहें, सतर्क रहें और अपने परिजनों को भी जागरूक करें।
साथ ही Cyber Crime Cell Gorakhpur के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VasEklv7Noa2uPqslj11 से जुड़कर साइबर सुरक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट प्राप्त करने की सलाह दी गई।

Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की एर्टिगा से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

“सावधान रहें, सुरक्षित रहें”- यही संदेश लेकर साइबर सेल गोरखपुर का यह अभियान डिजिटल अपराधों के खिलाफ जागरूकता की नई दिशा दे रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 October 2025, 7:40 PM IST