हिंदी
नौका विहार स्थित रेस्टोरेंट में कुर्सी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो युवकों ने रॉड और डंडे से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कुर्सी को लेकर बवाल
Gorakhpur: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौका विहार में स्थित एक रेस्टोरेंट में मामूली सी कुर्सी को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। देर रात हुई इस घटना में दो युवकों ने रॉड और डंडे से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। रेस्टोरेंट परिसर में हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी शिवम चौरसिया 15 दिसंबर की रात करीब एक बजे अपने भाई हेमंत चौरसिया के साथ नौका विहार स्थित ‘नौकायन फ्लोट क्लब’ रेस्टोरेंट में मौजूद था। दोनों भाई रेस्टोरेंट के भीतर कुर्सी पर बैठकर समय बिता रहे थे। उस समय रेस्टोरेंट में अन्य लोग भी मौजूद थे और माहौल सामान्य था।
Gorakhpur News: बेलघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान वैभव नाम का एक युवक वहां पहुंचा और शिवम व उसके भाई से कुर्सी खाली करने को कहा। शिवम द्वारा इनकार करने पर वैभव गाली-गलौज पर उतर आया और धमकी देते हुए कहा कि “रुको, अभी आता हूं, आज तुम बचोगे नहीं।” वैभव की धमकी को उस समय किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कुछ ही देर बाद हालात बेकाबू हो गए।
पीड़ित के अनुसार, कुछ ही समय बाद वैभव अपने साथी आनंद राजपूत के साथ दोबारा रेस्टोरेंट में लौटा। दोनों के हाथों में रॉड और डंडे थे। बिना किसी चेतावनी के उन्होंने शिवम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर किए गए वार से शिवम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हमले के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद लोग सहम गए और चीख-पुकार मच गई।
शिवम को लहूलुहान हालत में देख जब रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोग और स्टाफ मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद रेस्टोरेंट में दहशत का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते हस्तक्षेप न होता तो घटना और भी गंभीर हो सकती थी।
घटना के तुरंत बाद घायल शिवम को उसके भाई हेमंत द्वारा पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण शिवम की हालत कुछ समय तक नाजुक बनी रही। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इलाज के बाद शिवम चौरसिया ने थाना रामगढ़ताल पहुंचकर पूरे मामले की लिखित तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि मामूली विवाद में जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी जान जा सकती थी।