थाना गेट पर रील बनाना पड़ा भारी? उरुवा थाना गेट की वायरल रील से मचा हड़कंप, पुलिस की सख्ती के बाद बढ़ी हलचल

वायरल वीडियो उरुवा थाना गेट के ठीक सामने शूट किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या थाना परिसर या उसके आसपास इस तरह की रील बनाना कानूनन सही है? क्या यह थाने की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं है?

Gorakhpur: सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स की होड़ अब सीधे पुलिस थानों तक पहुंच गई है। उरुवा थाना गेट पर बनाई गई एक रील इन दिनों जमकर वायरल हो रही है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों तक में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। खास बात यह है कि हाल ही में सिकरीगंज थाना परिसर में रील बनाने वाले युवक पर पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

थाने के सामने बनाया वीडियो

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उरुवा थाना गेट के ठीक सामने शूट किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या थाना परिसर या उसके आसपास इस तरह की रील बनाना कानूनन सही है? क्या यह थाने की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं है?

गोरखपुर में महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी, पुलिस ने शाकिर अली को दबोचा

सिकरीगंज थाने में हुई हालिया कार्रवाई के बाद अब लोग उरुवा थाना गेट पर बनी इस रील को उसी कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर एक थाने में कार्रवाई हुई है, तो दूसरे मामले में भी समान नियम लागू होने चाहिए। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ इसे महज मनोरंजन बता रहे हैं, तो कुछ इसे कानून-व्यवस्था पर सीधी चुनौती करार दे रहे हैं।

आधिकारिक बयान नहीं आया सामने

फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस वायरल रील को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वीडियो की जांच की जा सकती है और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा रहा।

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से थाना परिसर, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर रील बनाने के मामलों को लेकर पुलिस सख्त रुख अपना रही है। अधिकारियों का साफ संदेश है कि सोशल मीडिया के नाम पर अनुशासन और कानून की मर्यादा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गोरखपुर में फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से निजी क्लीनिकों में मची खलबली

अब देखना यह होगा कि उरुवा थाना गेट पर वायरल हुई इस रील पर पुलिस क्या रुख अपनाती है, चेतावनी, जांच या सीधी कार्रवाई। लेकिन इतना तय है कि यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 16 December 2025, 8:21 PM IST