UP News: युवाओं का रील क्रेज, फेमस होने के लिये किया ये काम, जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली में कानून को हाथ मे लेकर रील बनाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा। युवकों के बाद अब युवती हाथ मे पिस्टल लेकर बीच सड़क पर रील बना रही है। युवती के द्वारा रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया गया है। रीलबाज युवती का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। पढिये पूरी खबर