थाने में युवक ने SHO की सर्विस पिस्टल और टोपी से बनाई रील, एसएसपी ने सिखाया ऐसा सबक, अब रो रहे इंस्पेक्टर साहब

जहांगीरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 June 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जहांगीरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक दबंग युवक थाना परिसर के भीतर SHO की सर्विस पिस्टल और टोपी के साथ रील बनाता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बेहद बेखौफ अंदाज में पुलिस इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल को हाथ में लेकर स्टाइल मारते हुए रील बना रहा है। यही नहीं एक अन्य वीडियो में युवक थाने में तैनात SHO की टोपी पहनकर भी पोज देते हुए नजर आता है। युवक की यह हरकत थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है कि आखिर एक आम व्यक्ति पुलिस के प्रतिबंधित हथियार और पहचान चिह्नों तक कैसे पहुंच गया।

एसएसपी ने क्या एक्शन लिया?

मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विभागीय लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। पुलिस ने वीडियो में नजर आने वाले युवक की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उसके खिलाफ जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल

  1. युवक थाना परिसर में कैसे दाखिल हुआ?
  2. उसे SHO की सर्विस पिस्टल और टोपी कैसे मिली?
  3. क्या इस पूरे घटनाक्रम में किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत है?

 

Location : 

Published :