कोटा: Reels बनाने के जुनून ने ली 22 साल के युवक की जान, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा में बुधवार को एक युवक को अपने शौक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कोटा: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। कुछ लोग नियमों को ताक पर रील्स बनाते हैं तो कुछ अपनी जान की बाजी भी लगाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है, जहां एक 22 साल का एक युवक देसी पिस्टल के साथ चाय की दुकान पर रील्स बना रहा था, लेकिन अचानक ट्रिगर दब गया और गोली उसके सीने में लग गई, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि कोटा में 22 साल का युवक बुधवार को अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर हाथ में देसी पिस्टल लेकर रील्स बना रहा था। उसी समय ट्रिगर दबने से गोली सीने में लग गई, जिसमें युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान झालावाड़ जिले के रहने वाले यशवंत नागर के रूप में हुई है, जो आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था और कोटा में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब नागर महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के पास एक चाय की दुकान पर देशी पिस्टल के साथ वीडियो बना रहा था। 

पुलिस ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

डीएसपी ने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि मृतक को बंदूक कैसे मिली। उन्होंने बताया कि नागर के शव को उनके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार