

रायबरेली में कानून को हाथ मे लेकर रील बनाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा। युवकों के बाद अब युवती हाथ मे पिस्टल लेकर बीच सड़क पर रील बना रही है। युवती के द्वारा रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया गया है। रीलबाज युवती का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: रायबरेली में कानून को हाथ मे लेकर रील बनाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा। युवकों के बाद अब युवती हाथ मे पिस्टल लेकर बीच सड़क पर रील बना रही है। युवती के द्वारा रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया गया है। रीलबाज युवती का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। मामला रायबरेली शहर इलाके का बताया जा रहा। वहीं रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक युवकों का धारदार हथियारों के साथ रील बनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो कोरापुर गांव के रहने वाले युवकों का बताया जा रहा है।
क्या है पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक अक्सर धारदार हथियारों, पिस्तौल या रिवॉल्वर के साथ वीडियो और सेल्फी बनाकर इंस्टाग्राम व फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। इन गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत फैलने की बात कही जा रही है।
संबंधित युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले भी ऐसे वीडियो का संज्ञान लिया था, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण युवकों के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सलोन ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रायबरेली के गल्लामंडी स्थित ओवरब्रिज पर एक दर्जन से अधिक युवाओं ने फिल्मी गानों पर रील बनाया। जिसका वीडियो सामने आया है। यह ओवरब्रिज पिछले एक महीने से जिला प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए प्रतिबंधित है।
रील बनाने वाले युवकों की तलाश शुरू
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए रील बनाने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। युवाओं ने अलग-अलग अंदाज में डांस करते हुए ये रील बनाईं और अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कीं। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस की तरफ से इन वायरल रील को लेकर बयान
लगभग एक महीने पहले बारिश के दौरान रेलवे ब्रिज की सड़क में एक बड़ा छेद हो गया था। इसके बाद। सदर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज पर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। रील बनाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि जिस जगह बैरियर लगाया गया है। उसी के बगल में जहानाबाद चौकी स्थित है। फिर भी युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने में सफल रहे।यहाँ अभी तक पुलिस की तरफ से इन वायरल रील को लेकर बयान नहीं आया है। यह भी मालूम नहीं चल सका है कि उनके हाथ में जो पिस्तौल और हथियार हैं वह असली है या नकली।
स्मृति मंधाना विश्व कप में रच सकती हैं इतिहास, महिला क्रिकेट में अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा कारनामा