हिंदी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में सभी 77 खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो गई। कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने जबकि कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने अनकैप्ड खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा। टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च कर आगामी सत्र के लिए अपनी पूरी तैयारी पूरी कर ली।
IPL 2026 का ऑक्शन
Abu Dhabi: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी पूरी हो चुकी है। इस बार कुल 77 खिलाड़ियों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने सक्रिय रूप से बोली लगाई। नीलामी का माहौल बेहद रोमांचक रहा और सभी टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल कर लिया। नीलामी के अंत तक 77 स्थान पूरी तरह भर चुके थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि आगामी आईपीएल सत्र के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं।
विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा
नीलामी में कुल 29 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया। विदेशी खिलाड़ियों की मांग हमेशा से अधिक रही है और इस बार भी टीमों ने अपने संतुलन के लिए इन्हें प्राथमिकता दी। कैमरन ग्रीन को इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, मथिशा पथीराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर खरीदा।
आखिर क्या है वीबी-जी राम जी बिल? जिसे लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी घमासान हुआ तेज, जानें सबकुछ
अनकैप्ड सितारों की धूम
इस बार मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा अनकैप्ड खिलाड़ियों की रही। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों का आधार मूल्य सिर्फ 30 लाख रुपये था, लेकिन सीएसके ने इन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह कार्तिक और प्रशांत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
कुल खर्च और टीम रणनीतियां
नीलामी में सभी टीमों ने मिलकर कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। इस राशि का बंटवारा टीमें अपनी रणनीति और टीम संतुलन के अनुसार कर रही थीं। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए सितारों को जोड़कर टीमों ने आगामी सत्र के लिए अपनी पूरी तैयारियों को पुख्ता किया है।
रवि बिश्नोई के लिए इन टीमों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, राजस्थान रॉयल्स ने लुटाया छप्परफाड़ पैसा
नीलामी का अंतिम खिलाड़ी काइल जैमिसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन आईपीएल 2026 की नीलामी में अंतिम खिलाड़ी रहे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीदा। काइल की खरीद के साथ ही इस साल की मिनी नीलामी भी समाप्त हो गई।