IPL 2026 Auction Date: BCCI ने की अधिकारिक घोषणा, इस दिन दांव पर लगेंगे 237.55 करोड़
बीसीसीआई ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू की घोषणा कर दी है। नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगी। दस टीमें कुल 237.55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ 77 स्लॉट भरेंगी। IPL फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।