IPL 2026 Auction: स्टार्क तो पछाड़ ये बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी; देखें सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2026 की नीलामी में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस दौरान सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 77 खिलाड़ी खरीदे। इस बार की ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे बिके। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 December 2025, 10:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: आईपीएल के 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित हुई। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ-साथ फैन्स और ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों को इस मीनी नीलामी का बेसब्री से इंतजार था। आईपीएल 2026 की नीलामी में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस दौरान सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 77 खिलाड़ी खरीदे इस बार की ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे बिके उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा और इस तरह वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, जिन्हें केकेआर ने ही 24.75 करोड़ रुपये में 2024 में खरीदा था। वहीं, वेंकेटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये ने खरीदा है।

बता दें कि 31 मार्च 2026 से शुरू होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन से पहले यह मिनी ऑक्शन टीमों के लिए बेहद अहम है। नीलामी में करीब 369 खिलाड़ियों की किस्मत हथौड़े की चोट से बनेगी या बिगाड़ेगी।

रोमांचक रहा IPL 2026 का ऑक्शन, कैमरून ग्रीन रहे सबसे महंगे खिलाड़ी; जानें बाकी खिलाड़ियों का हाल

मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 64.3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पर्स था। केकेआर ने कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना पर जमकर पैसे उड़ाए। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 43.4 करोड़ रुपये पर्स में से अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीदा।

मिनी ऑक्शन में सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

1. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स -
2. कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 25.20 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
3. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)- 2 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
4. वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)- 1 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस
6. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
7. फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
8. जैकब डफी (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9. मथीशा पथिराना (श्रीलंका)- 18 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
10. एनरिक नॉर्किया (साउथ अफ्रीका) - 2 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स
11. रवि बिश्नोई- 7.20 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
12. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) - 2 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
13. आकिब नबी- 8.40 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
14. प्रशांत वीर- 14.20 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
15. शिवांग कुमार- 30 लाख रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 10:31 PM IST