

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में पड़ा मिला। कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में शव
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में पड़ा मिला। कोठीभार थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने शव देखा और तत्काल इसकी सूचना सिसवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुशवाहा को दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू पुत्र जवाहर के रूप में की गई।
कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि बबलू मानसिक रूप से विक्षिप्त था और गुरुवार की सुबह से ही घर से लापता था। परिजन उसे खोज ही रहे थे कि इस दुखद सूचना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया।
VIDEO: औरैया में हत्यारन मां को सजा-ए-मौत, नदी में फेंककर की थी बच्चों की हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या दुर्घटना।
वहीं अब इस मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। पुलिस जांच में कई सवाल सामने आए है। इस पूरे मामले को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।