Crime in UP: चंदौली में पत्नी से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

चंदौली के केशवपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है, जिसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी बाहरी आदमी बुलाकर घर पर पनाह दे रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।

Updated : 11 August 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के केशवपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो अपने दो बेटियों का पिता था। घटना के समय युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पारिवारिक विवाद में युवक ने दी जान

वीडियो में मनोज कुमार ने कहा कि उसकी ससुर घूरन प्रसाद की बेटी कहीं भी जाती है, तो नाश हो जाता है। उसने अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि वह बाहरी आदमी बुलाकर घर पर पनाह दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

मृतक केशवपुर निवासी मनोज कुमार का कहना था कि उसकी बेटियां भी उसे मारती हैं और उसकी पत्नी भी मारती है। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर उसके परिवार को टारगेट कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Chandauli News

अस्पताल के बार बातचीत करते परिजन

पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए हैं और फॉरेंसिक टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर समीप कैली रोड की इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  एडिशनल एसपी अन्नत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी घटना

मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के लखमीपुर पानी टंकी के पास स्थित साई धाम कॉलोनी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की पहचान संगीता देवी (30) के रूप में हुई थी। वह अपने पति बृजमोहन प्रसाद (35) और दो बच्चों - 10 वर्षीय सोनाली और 8 वर्षीय शिवा के साथ किराए के मकान में रहती थी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा था।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 11 August 2025, 3:01 PM IST