हिंदी
बुलंदशहर के अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान मेला आयोजित किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मेला स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के लिए 500 CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मस्तराम घाट पर भव्य गंगा स्नान मेला आयोजित हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और पुण्य अर्जित किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। मेले की सुरक्षा के लिए क्षेत्र को 3 सुपर सेक्टर, 21 सेक्टर और 5 जोन में बांटा गया। लगभग 500 CCTV कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी की गई, वहीं 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
SP देहात डॉ. तेजवीर सिंह और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भक्तों ने गंगा स्नान के बाद आरती, भजन और कीर्तन के जरिए अपनी श्रद्धा व्यक्त की।