रायबरेली में चाइनीज़ मंझा बनी खूनी, युवक का गला कटने से हड़कंप

रायबरेली में ‘कातिल’ चाइनीज मांझे का तांडव देखने को मिला। आज एक बाइक सवार युवक का इस खतरनाक मंझे ने गला काट दिया जिससे उसी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से लखनऊ के लिये रेफर कर दिया।पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 'कातिल' चाइनीज मांझे का तांडव देखने को मिला। आज एक बाइक सवार युवक का इस खतरनाक मंझे ने गला काट दिया जिससे उसी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से लखनऊ के लिये रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज मांझा अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक का गला चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुरी तरह कट गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

​घर लौटते समय हुआ हादसा?

​जानकारी के अनुसार, मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारी पुर निवासी इरशाद खान (28 वर्ष) किसी काम से शहर आए थे। देर शाम जब वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी मलिक मऊ ओवरब्रिज के पास अचानक हवा में लहराता हुआ चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। बाइक की रफ्तार होने के कारण मांझे ने उनके गले को गहराई तक काट दिया। इरशाद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।

बिजनौर में कुत्ते की भक्ति… घंटों तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करते देख लोग रह गए दंग, आप भी देखें Viral Video

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

​घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि मंजर बेहद खौफनाक था। युवक के गले से काफी खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ढिलाई के कारण ही बाजार में यह जानलेवा मांझा आज भी बिक रहा है।

​चिकित्सकों का बयान

​जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. आतिफ ने बताया कि युवक को आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। उसके गले पर मांझे से कटने का गहरा घाव था, जिससे काफी रक्तश्राव हो चुका था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार और टांके लगाने के बाद भी हालत में सुधार न देखते हुए और सांस नली में संभावित खतरे को टालने के लिए उसे बेहतर इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

देवरिया में दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, ‘Operation Conviction’ में पुलिस को बड़ी सफलता

बढ़ते हादसों से दहशत में शहरवासी

​रायबरेली में रोजाना चाइनीज मांझे से कटने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मिल एरिया, सुपर मार्केट और सिविल लाइन जैसे इलाकों में पतंगबाजी के दौरान यह मांझा राहगीरों के लिए काल बना हुआ है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 January 2026, 7:25 PM IST

Advertisement
Advertisement