हिंदी
कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित युवक ने कोतवाली मैनपुरी में प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और नकदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट ले जाने का आरोप लगाया है।
अस्पताल में भर्ती घायल
Mainpuri: मैनपुरी जनपद के कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित युवक ने कोतवाली मैनपुरी में प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और नकदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित शिव प्रताप सिंह पुत्र रामबहादुर, निवासी खंजननगर, कोतवाली मैनपुरी, 14 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 4:15 बजे तहसील सदर मैनपुरी में अपने कार्य से गया था। आरोप है कि तहसील परिसर के बाहर पहले से घात लगाए बैठे नरेंद्र सिंह, छोटू उर्फ सुन्नी, सूरजेंद्र सिंह व तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर युवक को जमीन पर गिरा दिया और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें पहुंचाईं।
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित का बैग छीन लिया, जिसमें आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड और करीब 2 लाख 50 हजार रुपये नकद रखे थे। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित की जान बचाई।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।