वाराणसी लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का सड़क पर संघर्ष, गोरखपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन

वाराणसी में एनएसयूआई के शांतिपूर्ण छात्र आंदोलन पर हुए पुलिस लाठीचार्ज और लोकतंत्र विरोधी कार्रवाइयों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इन मुद्दों को लेकर जब एनएसयूआई के छात्र लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठा रहे थे, तब उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज…पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: वाराणसी में एनएसयूआई के शांतिपूर्ण छात्र आंदोलन पर हुए पुलिस लाठीचार्ज और लोकतंत्र विरोधी कार्रवाइयों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर एवं महानगर कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोलघर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष यह प्रदर्शन आयोजित हुआ। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद व अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

क्या है पूरी खबर?

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वाराणसी में जनमत की अनदेखी करते हुए चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। साथ ही मनरेगा जैसी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने का निर्णय भाजपा सरकार की जनविरोधी और तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है। इन मुद्दों को लेकर जब एनएसयूआई के छात्र लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठा रहे थे, तब उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान पर हमला है।

देवरिया में दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, ‘Operation Conviction’ में पुलिस को बड़ी सफलता

छात्रों पर हुए दमन की निष्पक्ष जांच

धरना स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने पर आमादा है। चुनावों में जनता के वोटों से खिलवाड़ किया जा रहा है और महात्मा गांधी के नाम को योजनाओं से हटाकर उनके विचारों और आदर्शों को मिटाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है और यह सरकार की दमनकारी नीति को उजागर करता है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने एनएसयूआई के छात्रों पर हुए दमन की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संविधान और छात्र अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दमन की नीति नहीं छोड़ी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

गोरखपुर पुलिस की सख़्त पैरवी से छेड़खानी का दोषी सलाखों के पीछे, 20 साल की कठोर सज़ा

धरना-प्रदर्शन में उत्कर्ष पाण्डेय, गोरखलाल श्रीवास्तव, एडवोकेट विनोद कुमार पाण्डेय, सतेंद्र निषाद, डॉ. चिन्मय पाण्डेय, गणेश मिश्रा, राजीव कुमार पाण्डेय, व्यास मुनि उपाध्याय, ज्ञानेंद्र शाही, विशाल त्रिपाठी, संतोष उपाध्याय, पवन राय, संतोष सिंह, गया प्रसाद, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अविनाश पति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और एनएसयूआई के छात्र मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 14 January 2026, 8:16 PM IST

Advertisement
Advertisement