गोरखपुर: नाबालिग से अभद्रता का मामला, गोला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गड़री में नाबालिग किशोरी के साथ गाली-गलौज और हाथ पकड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज…पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गड़री में नाबालिग किशोरी के साथ गाली-गलौज और हाथ पकड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरी खबर?

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर गड़री निवासी संगम कुमार पुत्र राधेश्याम ने गोला थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि 12 जनवरी को उसकी माता खेत में खर काट रही थीं। शाम के समय उन्हें भोजन देने के लिए उसकी बहन दीपिका (उम्र लगभग 15 वर्ष) खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ग्राम बेलपार, थाना गोला निवासी जयश्री मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य ने किशोरी को रोक लिया।

हरकत से परिवार में भय और आक्रोश फैल

आरोप है कि आरोपी ने दीपिका का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील व गंदी गालियां देने लगा। अचानक हुई इस घटना से किशोरी घबरा गई और किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर उसने रोते हुए पूरी घटना परिजनों को बताई। नाबालिग के साथ हुई इस हरकत से परिवार में भय और आक्रोश फैल गया।

Makar Sankranti 2026: मैनपुरी में मानवता की मिसाल, मकर संक्रांति के मौके पर जरूरतमंदों को मिली बड़ी राहत

कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के भाई संगम कुमार ने तत्काल गोला थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है और नाबालिग से अभद्रता से जुड़ा हुआ है, जिस पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी जयश्री मौर्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 एवं 74 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

गोरखपुर पुलिस की सख़्त पैरवी से छेड़खानी का दोषी सलाखों के पीछे, 20 साल की कठोर सज़ा

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बेहद चिंताजनक हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी नाबालिग बच्ची इस प्रकार की अभद्रता का शिकार न हो। पुलिस का दावा है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 14 January 2026, 8:39 PM IST

Advertisement
Advertisement