Prayagraj School Holiday Update: प्रयागराज में बढ़ाई गई बच्चों की छुट्टियां, जानिए कब तक स्कूल रहेंगे बंद

मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को देखते हुए प्रयागराज के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। भारी भीड़ और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 8:16 PM IST
google-preferred

Prayagraj: मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को देखते हुए प्रयागराज के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। भारी भीड़ और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) पीएन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

माघ मेला में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

प्रयागराज में इस समय माघ मेला पूरे शबाब पर है। मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के शुभ संयोग के चलते संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार सुबह 8 बजे तक ही करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर आस्था का अनुभव किया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोग संगम में डुबकी लगाते नजर आए।

Mainpuri: मतदाता सूची SIR कार्यक्रम का संशोधित शेड्यूल जारी, 6 मार्च को होगा अंतिम प्रकाशन

दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मकर संक्रांति स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है। मेला क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है।

यातायात पर सख्ती, चार पहिया वाहनों की एंट्री बैन

भीड़ नियंत्रण के लिए मेला प्रशासन ने 13 जनवरी से ही चार पहिया वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे मेला क्षेत्र में यातायात सुचारु बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में मदद मिल रही है।

एसपी की बड़ी कार्रवाई: सोनभद्र में चार थाना प्रभारी लाइनहाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, हर स्तर पर निगरानी

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि संगम तट पर घुड़सवार पुलिस, फुट पेट्रोलिंग, जल पुलिस और आरएएफ के जवान पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं। इसके अलावा बाडराज कंपनी भी सुरक्षा में लगी हुई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एआई कैमरों से हो रही लाइव मॉनिटरिंग

भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को सुगमता से संगम तक लाने और सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। एआई कैमरों के जरिए लगातार भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है और उसी के आधार पर प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है।

गोरखपुर: कोहरे ने ली कंटेनर चालक की जान, मचा हड़कंप

23 साल बाद बना दुर्लभ संयोग

गौरतलब है कि 23 साल बाद मकर संक्रांति पर एकादशी का दुर्लभ संयोग बना है, जिससे इस दिन स्नान का महत्व कई गुना बढ़ गया है। प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी, अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक शहरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह नजारा आस्था, श्रद्धा और भक्तिभाव की गूंज का प्रतीक बन गया है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 14 January 2026, 8:16 PM IST

Advertisement
Advertisement