गोरखपुर: कोहरे ने ली कंटेनर चालक की जान, मचा हड़कंप

सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया स्थित ओवरब्रिज के पास घने कोहरे के कारण हुए एक भीषण सड़क हादसे में कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर कोहरे में लापरवाह और तेज रफ्तार वाहनों की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया स्थित ओवरब्रिज के पास घने कोहरे के कारण हुए एक भीषण सड़क हादसे में कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर कोहरे में लापरवाह और तेज रफ्तार वाहनों की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के साथी चालक की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरी खबर?

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आसिफ पुत्र जमीर अहमद, निवासी मथुरा रानीगंज बासुपुर, थाना कैहदार, जनपद प्रतापगढ़, गुजरात से कंटेनर पर माल लादकर गुवाहाटी (असम) जा रहा था। 12 जनवरी की सुबह लगभग 6:15 बजे, जब उसका कंटेनर सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी घने कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

मौके पर अफरा-तफरी

अचानक ब्रेक लगने से आसिफ का कंटेनर अनियंत्रित हो गया और सामने चल रहे अज्ञात वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर चालक मोहम्मद आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

इलाज के दौरान मौत

जिला अस्पताल में आसिफ का इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही सहजनवां थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

इस मामले में मृतक के साथ मौजूद दूसरे चालक शाह फैसल पुत्र सिकंदर, निवासी मथुरा रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर ग्राम सभा सतुआभार में जनसेवा की मिसाल, बुजुर्गों को कंबल भेंट कर किया गया सम्मान

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के समय ओवरब्रिज पर वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में सावधानी बरतें, गति नियंत्रित रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 14 January 2026, 4:54 PM IST

Advertisement
Advertisement