Chandauli News: पूर्वा एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, चलते ट्रेन के पहियों से उठता धुंआ देख दहले लोग

नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब आग की लपटें उठती दिखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 May 2025, 3:36 PM IST
google-preferred
चंदौली : नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन पूर्वा एक्सप्रेस के पहियों में हॉट एक्सल के कारण आग लग गई। पार्सल बोगी से धुआं उठता देख लोग घबरा गए। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी।  मौके पर तत्परता दिखाते हुए रेल प्रशासन सक्रिय हो गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के पास रोक दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  रेल कर्मचारी आग की ओर दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र से आग बुझाना शुरू कर दिया। थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पूर्वा एक्सप्रेस जलती ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। इस अफरातफरी में पूर्वा एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हुई।

कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

उधर, घटना की जानकारी मिलने पर यात्री दहशत में दिखे। दिल्ली से डाउन पूर्वा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 05.58 बजे हावड़ा जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही कई यात्री घबरा गए और बोगी से नीचे उतर आए। घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम उदय सिंह मीना समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  विभागीय कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन यंत्रों की मदद से कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया। आग बुझाई गई। इसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारण ट्रेन को एक घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना किया गया।

डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए

डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि यदि मौके पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन गनिमत रही कि आग को काबू कर लिया गया। जिससे बड़ा हादस होते होते बच गया। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ को जरूर फॉलो करें।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 3 May 2025, 3:36 PM IST