Chandauli News: सीमेंट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे करोड़ों की शराब, चंदौली में पुलिस ने दबोचा ट्रक

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने शराब तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए वाइट सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाई गई करोड़ों की विदेशी शराब जब्त किया गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 July 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

Chandauli: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में यूपी-बिहार सीमा के नजदीक चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। अलीनगर पुलिस और स्वॉट टीम (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से करीब 1.12 करोड़ रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसे चतुराई से वाइट सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाया गया था।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पंजाब से एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब भरकर बिहार भेजी जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलीनगर पुलिस और SOG टीम ने NH-19 पर सिंघिताली के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका। जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो ऊपर सीमेंट की बोरियां और नीचे विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुईं।

ट्रक से 720 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। शराब को वाइट सीमेंट की आड़ में ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था ताकि किसी को शक न हो।

ट्रक चालक गिरफ्तार, मालिक फरार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक पंजाब निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, जबकि ट्रक मालिक और अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी में लिप्त है और इसके तार पंजाब से लेकर बिहार तक फैले हुए हैं।

 Liquor Smuggling Chandauli

चंदौली में NH-19 पर पकड़ी गई ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार

चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि, ट्रक में शराब को बड़ी चालाकी से सीमेंट के नीचे छिपाया गया था। तस्करों का मकसद था कि पुलिस को शक न हो। बरामद शराब की कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपये है। यह गिरोह पंजाब से शराब लेकर बिहार में तिगुने-चौगुने दाम में बेचता है।

उन्होंने यह भी बताया कि, इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रक मालिक और अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बिहार में शराबबंदी बनी तस्करों का धंधा

बिहार में शराबबंदी के बावजूद वहां शराब की भारी डिमांड बनी हुई है, जिसे पूरा करने के लिए तस्कर यूपी और पंजाब से शराब तस्करी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, तस्कर हर बार नई रणनीति और छलावरण तकनीक अपनाकर शराब को सीमाओं के पार पहुंचाने की कोशिश करते हैं। चंदौली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल शराब माफियाओं के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह भी साबित करती है कि यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Location : 

Published :