हिंदी
चंदौली के धीना थाना क्षेत्र में तीन दबंगों ने लाइसेंसी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप डबरिया गांव के प्रधान पर है।
घटना की जानकारी देता सेल्समैन
Chandauli: जिले के धीना थाना क्षेत्र के अवही गांव कस्बे में शुक्रवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां तीन की संख्या में पहुंचे दबंगों ने लाइसेंसी देशी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन से जमकर मारपीट की। इस दौरान दबंगों ने सेल्समैन से गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले तीनों दबंग सफेद रंग की स्कॉर्पियो से मौके पर पहुंचे थे, जिस पर भाजपा का झंडा और “प्रमुख” लिखा हुआ था। घटना अवही पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Murder in Chandauli: चंदौली में मानसरोवर तालाब से युवक का शव बरामद, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप
घायल सेल्समैन ने बताया कि शुक्रवार की रात वह रोजाना की तरह दुकान पर बिक्री का हिसाब-किताब कर रहा था। तभी अचानक स्कॉर्पियो से उतरे तीन लोग दुकान में घुस आए और बिना किसी बात के उसे गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और जबरन उसे स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान उसके पास मौजूद दिनभर की बिक्री का कैश भी दबंग अपने साथ ले गए।
सीसीटीवी में कैद हुई दबंगई! स्कॉर्पियो सवारों ने लाइसेंसी शराब विक्रेता को बीच दुकान में पीटा#ChandauliNews #UPCrime #LiquorShopAttack @Uppolice pic.twitter.com/tcPvwVwOie
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 8, 2025
सेल्समैन ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों में डबरिया गांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह शामिल थे, जो चंदौली के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा सिंह के भतीजे बताए जा रहे हैं। आरोप है कि प्रधान लक्ष्मण सिंह और उनके दो साथी नशे में धुत होकर दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन को धमकाते हुए कहा कि “यह इलाका उनका है।” जब सेल्समैन ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस चौकी के पास इस तरह की गुंडई यह दर्शाती है कि अपराधियों को किसी का डर नहीं है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घायल सेल्समैन ने बताया, “मैं दुकान पर हिसाब-किताब कर रहा था तभी तीन लोग स्कॉर्पियो से आए। बिना कुछ कहे उन्होंने मुझे गालियां दीं और मारने लगे। उन्होंने दिनभर की बिक्री की रकम भी छीन ली और मुझे स्कॉर्पियो में डालने की कोशिश की। किसी तरह मैंने भागकर अपनी जान बचाई।”
सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही अवही पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Chandauli News: खुशी के बीच परिवार में मातम, नदी में अचानक गहरे पानी में डूबे बच्चे
इस बीच, घटना से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने भाजपा से जुड़े लोगों पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा से जुड़े स्थानीय नेताओं ने कहा है कि यदि किसी कार्यकर्ता का नाम सामने आया है तो जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।