Murder in Chandauli: चंदौली में मानसरोवर तालाब से युवक का शव बरामद, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब के पास उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार सुबह एक युवक का शव तालाब में उतराया हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 November 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

Chandauli: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब के पास उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार सुबह एक युवक का शव तालाब में उतराया हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

तीन घंटे बाद हुई शिनाख्त, पत्नी ने की पहचान

पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पत्नी बबली कुमारी मौके पर पहुंची और शव की पहचान अपने पति अमित कुमार के रूप में की। बबली ने बताया कि उनका पति 29 अक्टूबर की रात बिना बताए घर से बाहर निकले थे और तब से लापता थे।

चंदौली में पुलिस एनकाउंटर: मासूम से दुष्कर्म व हत्या के दोनों आरोपी कोर्ट जाते वक्त फरार, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

बबली ने बताया कि उन्होंने दो दिनों तक अपने पति की खोजबीन और तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार रात ही वह बिहार के दानापुर से वापस लौटी थीं, जहाँ वह अपने मायके गई थीं। देर रात जब उन्हें पति की मौत की सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।

पत्नी ने जताया हत्या का शक

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनके पति की हत्या की गई है, और शव को तालाब में फेंका गया है ताकि इसे आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके। बबली ने कहा कि उनके पति का किसी से विवाद नहीं था, लेकिन हाल ही में वे कुछ लोगों के संपर्क में आए थे, जिन पर उन्हें शक है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या या आत्महत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी है। अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Video: चंदौली में सपा सांसद का बड़ा हमला- भाजपा सरकार में इंसाफ नहीं, जाति देखकर चलती है पुलिस

स्थानीयों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब के किनारे इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया कि मानसरोवर तालाब क्षेत्र में रात के समय अक्सर असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहती है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। मृतक के मोबाइल फोन और कपड़ों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 1 November 2025, 3:29 PM IST