 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़िता के परिजनों से मिले।
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वह धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे।
सांसद ने कहा कि सपा हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा, "अगर सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।"
