

फरेंदा तहसील में युवक द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह करने के प्रयास मामले में एसडीएम ने प्रेस नोट किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
आत्मदाह का प्रयास करता युवक
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील से एक बड़ी घटना सामने आई, जहां सिधवारी ग्राम सभा के एक युवक ने तहसील परिसर में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं इस मामले एसडीएम फरेंदा ने प्रेस नोट जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फरेंदा की एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण में सुरेन्द्र यादव पुत्र रामदरश निवासी ग्राम सिधवारी,थाना फरेन्दा द्वारा जमीनी बटवारे में न्यायालय मा० सिविल जज जूनियर डिवीजन, फरेन्दा से स्थगन लिया गया था, जो निरस्त हो चुका था।
फरेंदा एसडीएम ने जारी किया प्रेस नोट
पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उठाया कदम
उन्होंने बताया कि न्यायालय उप जिलाधिकारी,फरेन्दा के उ० प्र० रा० सं० 2006 के अन्तर्गत धारा 116 का वाद दाखिल किया गया था, जिसका फैसला पूर्व में ही हो चुका था। वर्तमान में यह प्रकरण मण्डल गोरखपुर के न्यायालय में विचाराधीन है। जहां से अभी तक निर्माण कार्य को रोकने के लिए कोई भी स्थगन प्राप्त नहीं हुआ है। एसडीएम प्रतिक्षा त्रिपाठी ने बताया कि उप जिलाधिकारी,फरेन्दा ने पूर्व में ही दोनों पक्षों को यह समझाया गया था कि सक्षम न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करें, लेकिन सुरेन्द्र यादव ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए और गैर विधिक कार्य कराने हेतु तहसील परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों और स्थानीय पुलिस ने बचाव किया। जिसके बाद, अभी वहां शांति व्यवस्था कायम है। सुरेन्द्र यादव द्वारा दबाव बनाने के लिए किया गया यह कृत्य निंदनीय है। उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, युवक पिछले कुछ समय से जमीन विवाद के चलते तहसील कार्यालय और पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हताशा और मानसिक तनाव के कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने तहसील परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे बचा लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवक ने फरेंदा के स्टेशन ऑफिसर (SO) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनसे मामले को सुलझाने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।