हिंदी
बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में चलती टाइगो कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में सवार चार बच्चों समेत चालक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहते रेस्क्यू होने से बड़ा हादसा टल गया।
चलती कार बनी आग का गोला
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना चोला क्षेत्र के गांव खवासपुर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती हुई टाइगो कार अचानक आग का गोला बन गई। हादसे के वक्त कार में चालक सुभाष बाबू और उनके चार बच्चे सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सभी लोग ककोड़ से शिकारपुर की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना चोला क्षेत्र में चोला फ्लाईओवर से करीब पांच किलोमीटर आगे खवासपुर-सुल्तानपुर मार्ग के पास हुई। जैसे ही कार आगे बढ़ रही थी, अचानक उसके बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया। चालक सुभाष बाबू कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन दूर ही रोक दिए।
महराजगंज में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: शुभम हीरो एजेंसी पर 24 घंटे से छापेमारी जारी, जांच तेज
सड़क पर जलती कार को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसी बीच घटना की सूचना थाना चोला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले कार में सवार चारों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद चालक सुभाष बाबू को बाहर लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सुभाष बाबू का पत्नी से विवाद चल रहा था और वह बच्चों को लेकर शिकारपुर जा रहे थे। घटना के दौरान फैंटम बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों की जान बचाई।
सुरक्षा को तरजीह: रुद्रप्रयाग में रातभर पुलिस रेंडम चेकिंग, नियम तोड़े तो कार्रवाई अनिवार्य
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जली हुई कार को सड़क किनारे हटवाया, ताकि यातायात व्यवस्था को दोबारा सुचारु किया जा सके। आग बुझने के बाद भी काफी देर तक सड़क पर दहशत का माहौल बना रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है।